Tuesday 11th of November 2025 03:45:18 AM

Breaking News
  • SIR को ममता ने बताया सुपर इमरजेंसी ,बोली -मेरा गला काट दो पर मतदाता न हटाओ |
  • जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम का नया अवतार ,दिल्ली में बनेगी आधुनिक स्पोर्ट्स सिटी |
  • भारत में नया जिन्ना पैदा नहीं होना चाहिए , योगी आदित्यनाथ ने बिभाजनकारी तत्वों को चेताया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Jul 2025 7:38 PM |   333 views

मालदा टाउन-गोमती नगर नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस कल से चलाई जायेगी

गोरखपुर- रेलवे प्रशासन द्वारा मालदा टाउन-गोमती नगर-मालदा टाउन नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाई जायेगी, जिसका शुभारम्भ 18 जुलाई, 2025 शुक्रवार को 03435 भागलपुर-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा।
 
नियमित रूप से, 13435/13436 मालदा टाउन-गोमती नगर-मालदा टाउन अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन मालदा टाउन से 24 जुलाई, 2025 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा गोमती नगर से 25 जुलाई, 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा। यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। 03435 भागलपुर-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी का सम्भावित समय निम्नवत है।
 
03435 भागलपुर-गोमती नगर उद्घाटन विशेष गाड़ी 18 जुलाई, 2025 शुक्रवार को भागलपुर से 11.45 बजे प्रस्थान कर सुलतानगंज से 12.25 बजे, जमालपुर से 13.10 बजे, अभयपुर से 13.45 बजे, किऊल से 14.35 बजे, शेखपुरा से 15.15 बजे, नवादा से 16.20 बजे, तिलैया से 16.50 बजे, मानपुर से 18.10 बजे, गया जं. से 18.40 बजे, डेहरी ऑनसोन से 19.55 बजे, सासाराम से 20.15 बजे, भभुआ रोड से 21.00 बजे, पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. से 22.20 बजे, वाराणसी जं. से 23.40 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 00.55 बजे, शाहगंज से 01.30 बजे, अयोध्या धाम जं. से 04.05 बजे तथा अयोध्या कैंट से 04.35 बजे छूटकर गोमती नगर 08.30 बजे पहुँचेगी।
 
इस उद्घाटन विशेष गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
 
 
 
 
 
Facebook Comments