कोटा: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, 4 की मौत, 1 घायल
कोटा के इटावा इलाके में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बुढ़ादीत थाना क्षेत्र में चंबल पुल के पास हुआ। एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल के रूप में हुई है। सभी लोग इंदौर से गोद भराई का कार्यक्रम निपटाकर करौली लौट रहे थे।
हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Facebook Comments