राजधानी लखनऊ में आयोजित होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव
देवरिया-जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का आयोजन आगामी 4 जुलाई से 6 जुलाई तक राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेश भर के प्रगतिशील बागवान और आम निर्यातक भाग लेंगे।
महोत्सव में आम की 600 से अधिक प्रजातियों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही आम से बने पकवानों की प्रतियोगिता, आम खाने की प्रतिस्पर्धा, विविधता प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तकनीकी कार्यशालाएं भी प्रमुख आकर्षण रहेंगी। कार्यशालाओं में तुड़ाई उपरांत प्रबंधन, कीट नियंत्रण, विपणन तकनीक एवं निर्यात संबंधी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।
जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद देवरिया के आम उत्पादक कृषकों से अपील की है कि वे इस महोत्सव में भाग लेकर न केवल अपनी उपज का प्रदर्शन करें, बल्कि बागवानी से जुड़ी नवाचार तकनीकों को भी अपनाएं।
महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक कृषक कम से कम 5 नग या 1 किलोग्राम मात्रा में अपनी बागों में उत्पादित स्वस्थ, आकर्षक एवं मानक आकार के आम लेकर प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रतिभागी कृषकों द्वारा प्रस्तुत आमों की विशेषज्ञों की समिति द्वारा जजिंग की जाएगी, जिसके उपरांत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
Facebook Comments