Saturday 20th of September 2025 06:54:38 PM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Jun 2025 7:46 PM |   157 views

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ

देवरिया -जनपद में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अंतर्गत योग सप्ताह का शुभारंभ आज स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य रूप से हुआ। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम पर आधारित यह योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा।
 
कार्यक्रम का उद्घाटन सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने की प्रभावशाली विधा है। यह केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है जिसे अब पूरी दुनिया ने अपनाना शुरू कर दिया है।
 
कार्यक्रम में सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने भी सहभागिता की। उन्होंने कहा कि योग अब एक वैश्विक आंदोलन बन चुका है और यह गर्व की बात है कि देवरिया जनपद के नागरिक भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है। इसके नियमित अभ्यास से न केवल शारीरिक सुदृढ़ता प्राप्त होती है, बल्कि मानसिक संतुलन और आत्मिक शांति भी मिलती है। उन्होंने जनपदवासियों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
 
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी ने बताया कि योग का इतिहास हजारों वर्षों पुराना है और इसकी जड़ें भारतीय दर्शन में गहराई से समाई हुई हैं। महर्षि पतंजलि द्वारा रचित ‘योगसूत्र’ को योगशास्त्र का आधार माना जाता है। योग केवल आसनों का अभ्यास नहीं, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा के बीच सामंजस्य स्थापित करने की वैज्ञानिक पद्धति है। इसके अभ्यास से तनाव, चिंता, अवसाद, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अनिद्रा जैसे अनेक रोगों से राहत मिलती है। यह एकाग्रता, स्मरण शक्ति और सकारात्मक सोच को भी बढ़ाता है।
 
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव शाही सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत ताड़ासन, वृक्षासन, वक्रासन आदि योगाभ्यास किए। योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक यतेन्द्र सागर एवं पूजा मद्धेसिया द्वारा किया गया।
 
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डॉ. अजीत नारायण मिश्र, पिंटू लाल यादव, जितेन्द्र दीक्षित, संजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं योग प्रेमी उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों में योग के प्रति विशेष उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली। योग सप्ताह के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्थलों पर प्रतिदिन योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग योग से लाभान्वित हो सकें।
Facebook Comments