धार्मिक स्थानों के दर्शन यात्रा के लिये गोरखपुर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 07 से 18 जून तक चलाई जायेगी

इसी क्रम में आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिये मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरूपति बालाजी मंदिर (तिरूपति), मीनाक्षी मंदिर मदुरै, रामेश्वरम तथा कन्याकुमारी के दर्शन सहित कुल 05 धार्मिक स्थानों के दर्शन यात्रा के लिये गोरखपुर से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 07 से 18 जून, 2025 तक 11 रात्रि एवं 12 दिन के लिये चलाई जायेगी।
इस गाड़ी पर चढ़ने व उतरने के लिये गोरखपुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी) तथा ललितपुर स्टेशनों पर सुविधा प्रदान की गई है।
इस गाड़ी में यात्रा हेतु लखनऊ, गोमतीनगर स्थित आई.आर.सी.टी.सी के कार्यालय से अथवा बेवसाइट- www.irctctourism.com पर टिकट बुक किया जा सकता है।
00501 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन बोर्डिंग हेतु 07 जून, 2025 को गोरखपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर मनकापुर से संशोधित समय 10.45 बजे, अयोध्या कैंट से 12.10 बजे, सुल्तानपुर से 13.15 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से 14.10 बजे, प्रयागराज संगम से 18.15 बजे, रायबरेली से 21.55 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 06.00 बजे, उरई से 07.40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी) से 10.05 बजे, ललितपुर से 11.10 बजे छूटकर उपरोक्त वर्णित स्थलों के लिये प्रस्थान करेगी।
वापसी यात्रा में 00502 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रियों को उतारने हेतु 17 जून,2025 को ललितपुर से संशोधित समय 21.20 बजे प्रस्थान कर वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झांसी) से 22.35 बजे, दूसरे दिन उरई से 00.45 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 04.20 बजे, लखनऊ से 06.10 बजे, रायबरेली से 07.45 बजे, प्रयागराज संगम से 10.20 बजे, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से 13.05 बजे, सुल्तानपुर से 13.55 बजे, अयोध्या कैण्ट से 15.55 बजे तथा मनकापुर से 17.35 बजे छूटकर गोरखपुर 20.00 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा पेण्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 14 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे। यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिये आई.आर.सी.टी.सी. के मैनेजर उपलब्ध रहेंगे। पूर्वाेत्तर रेलवे की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Facebook Comments