भाई“ ने योगी के जन्मदिन पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया
गोरखपुर, भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया भाई के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखपीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज का जन्मोत्सव विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में भारतीय संस्कृति के अनुसार धूम धाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर योगी जी के स्वस्थ एवं लंबी आयु के लिए हनुमान चालीसा का सस्वर सामूहिक पाठ किया गया गया। सुप्रसिद्ध कवयित्री सरिता सिंह ने योगी जी के जीवन पर कविता सुनाया ।
“भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पूज्य योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नित नई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है , सुप्रसिद्ध उद्घोषिका रीता श्रीवास्तव ने कहा कि हम गोरखपुर के लोग अत्यंत भाग्यशाली है कि हमें योगी जैसे मुख्यमंत्री मिले हैं । कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र पांडे ने किया ।
इस अवसर पर कनक हरि अग्रवाल और मनीष जैन ने योगी जी को प्रतीकात्मक लड्डू खिला कर बधाई दी | तत्पश्चात लक्ष्मी गुप्ता और कृतिका गुप्ता ने भजन प्रस्तुत किया ।
जन्मोत्सव में रीता श्रीवास्तव, सरिता सिंह , डॉ राकेश सिंह, कनिष्का श्री , कनिष्क हरि, कृतिका गुप्ता ,सुरेंद्र प्रजापति,शेरा सहित भाई के तमाम लोग उपस्थित थे।