यात्रीगण कृपया ध्यान दें

निरस्तीकरण –
- बलिया एवं प्रयागराज रामबाग से 05 जून 2025 को चलने वाली 55131/55132 बलिया – प्रयागराज रामबाग – बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- छपरा एवं वाराणसी सिटी से 05 जून 2025 को चलने वाली 55139/55140 छपरा – वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्ततन –
- लखनऊ जं0 से 04 जून 2025 को चलायी गयी 15054 लखनऊ ज0-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-इन्दारा-बलिया के रास्ते जायेगी।
- रक्सौल से 04 जून 2025 को चलायी गयी 14007 रक्सौल-आनंदबिहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
पुनर्निर्धारण –
- छपरा से 05 जून 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन –
- गाजीपुर सिटी से 05 जून 2025 को चलने वाली 65101 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औड़िहार से चलायी जायेगी।
नियंत्रण –
- नई दिल्ली से 05 जून 2025 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
- वाराणसी सिटी से 05 जून 2025 को चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
Facebook Comments