Tuesday 9th of December 2025 04:53:55 AM

Breaking News
  • नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया निलम्बित ,लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप |
  • एक लाख लोग करेंगे कुरान का पाठ ,TMC के निलम्बित विधायक ने दिया बड़ा बयान |
  • सेबी ने मर्चेंट बैंकर से संबंधित नियमों में किया बदलाव| 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 May 2025 7:33 PM |   458 views

” वट सावित्री”

देखो आज आया तीज का त्योहार 
मन में छाई है आज खुशियां अपार । 
मेरे सजना की उमर लम्बी हो
मेरा सजना स्वाबलम्बी हो
शिव-शक्ति से यही करती हूं दुआ
मेरा सजना ना कभी घमंडी हो ।
जोड़ी हमारी कभी ना टूटे
हम दोनों का साथ कभी ना छूटे
दोनों कभी ना किसी से रूठे
हमारा प्यार लबालव फूटे ।
मेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे 
मेरे हाथों की चूड़ियां खनकती रहे
मेरे पैरों में नुपुर सलामत रहे
लाल जोड़े की रौनक दमकती रहे |
 
 शिव – शक्ति करें मुझ पे ऐसा उपकार
उनकी कृपा से मिले मुझे खुशियां अपार
हम दोनो के जीवन में छाए बहार
हमेशा मनाएं वट सावित्री का त्योहार ।
झोली हमारी खुशियों से भरे 
और जीवन में बहुरंगी पुष्प खिले
दामन हमारा महकता रहे
मांग टीका सदा ही चमकता रहे ।
 
शिव-शक्ति की कृपा हमेशा रहे
उनकी कृपा से पग- पग में फूल खिले
गम का साया पड़े ना  जीवन में मेरे 
अरमां पूरे करें सब शिव-शक्ति मेरे ।
ये है प्रार्थना सुन लो, हे मेरी मां
आशीष दो अपना मेरी प्यारी मां
मेरी मांगों की लाली सदा ही रहे
नाक नथिया की रौनक हमेशा रहे ।
तेरी कृपा से जीवन में खुशियां रहे 
संग सजना हमारे सदा ही रहे
हम दोनों सदा संग  हर पल रहें
हम खुद भी हंसे और सब को हंसाते रहें ।
 
डॉ० संजुला सिंह ” संजू “
जमशेदपुर (झारखंड )

 
Facebook Comments