एक शाम -देश के वीरों के नाम 1 जून को

बैठक की आगामी योजना हेतु कला साधकों ने देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए देश के वीर जवानों के हौसला अफजाई के लिए सर्व सम्मति से 1 जून 2025 को लाज निपाल क्लब गोरखपुर हाल में सायं 6 बजे से “एक शाम देश के वीरों के नाम “ कवि सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में प्रांत अध्यक्ष डॉ भारत भूषण , पूर्व सह क्षेत्र प्रमुख वीरेंद्र गुप्त , जितेंद्र श्रीवास्तव , महानगर मंत्री आलोक श्रीवास्तव , मंत्री सुशील श्रीवास्तव , मंचीय कला प्रमुख श्री नारायण पांडे, वंदना दास, कौशलेंद्र दास,शिवेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे ।
Facebook Comments