भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक प्राप्त किया
गोरखपुर-पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) द्वारा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराये जा रहे अत्याधुनिक संसाधनों एवं प्रशिक्षणों के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निरन्तर अपनी छटा बिखेर रहे हैं।इसी क्रम में, 06 से 15 मई, 2025 तक ओमान में आयोजित 10वीं एशियाई बीच महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने रजत पदक प्राप्त किया, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे महिला हैंडबॉल टीम की दो खिलाड़ी सुषमा एवं आशारानी ने प्रतिभाग किया।
महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे दिनेश कुमार सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एवं अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल/सचिव कृष्ण चन्द्र सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने हैंडबॉल/कोच अरविन्द कुमार यादव एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
Facebook Comments
