Thursday 9th of October 2025 08:05:14 PM

Breaking News
  • असम में बीजेपी को तगड़ा झटका, राजेन गोहेन समेत 17 विधायकों का इस्तीफा |
  • कर्नाटक में अब हर महीने मिलेगी एक दिन की सवेतनिक पिरीयड लीव |
  • जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 May 2025 7:31 PM |   140 views

अगर राजस्व टीम के गाड़ें पत्थर को उखाड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई:-डीएम

कुशीनगर -राजस्व कार्यों के अंतर्गत सभी उपजिलाधिकारी गण जनता दर्शन में विशेष ध्यान दें।  जनसुनवाई के मामलों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। एक समेकित आख्या प्रतिदिन भेजे। सभी लेखपालों के पास भूमि विवाद पंजिका, ग्राम सम्पत्ति पंजिका, अवश्य रहे।
 
सभी लेखपालो के पास दैनिकी या डायरी रहनी चाहिए जिसमें वे अपने हल्का क्षेत्र में की गई नित प्रतिदिन की गतिविधियां पैमाईश, कब्जा हटाना, वरासत आदि दर्शाएंगे। लेखपालों की डायरी का नियमित अवलोकन कानूनगो, नायब तहसीलदार , तहसीलदार और एसडीएम करेंगे। तहसील दिवस में मै भी उसका निरीक्षण करूंगा। 
 
प्रथम चरण में लंबित मामलों के अंतर्गत धारा 24 के चिन्हित मामलों के सापेक्ष तय तिथि तक निस्तारित मामलों के बारे में प्रत्येक एसडीएम से बारी बारी से पूछताछ की गई।
 
तहसील हाटा में 44 प्रकरण के सापेक्ष 30 निस्तारित 14 अवशेष, पडरौना में 81 प्रकरण के सापेक्ष 55 निस्तारित एवं 26 अवशेष, कसया में 96 प्रकरण के सापेक्ष 55 निस्तारित एवं 41 अवशेष, कप्तानगंज में 38 प्रकरण के सापेक्ष 17 निस्तारित एवं 19 अवशेष, तमकुहीराज में 53 प्रकरण के सापेक्ष 36 निस्तारित एवं 17 अवशेष मामले पाए गए जिसपर  समयांतर्गत सभी अवशेष धारा 24 के चिन्हित मामलों में पैमाईश कर पत्थरनसब या पत्थरगड्डी करवा दें ।
 
अगर राजस्व टीम के द्वारा पत्थर गाड़ने के बाद विपक्षी या अन्य के द्वारा हटाया या उखाड़ दिया जाता है उखाड़ने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्थर उखाड़ने के मामलों में  लेखपाल सह कानूनगो या राजस्व निरीक्षक पुष्टि करने सहित अपनी स्पष्ट आख्या देंगे तथा पक्ष के द्वारा उसपर एफ आई आर भी कराया जाएगा।इसमें किसी भी प्रकार की ढीलाई या कोताई बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजनाओं के लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करें ।
 
एक भी मामला लंबित किसी भी तहसील स्तर से न रहे। वरासत के मामलों पर पैनी दृष्टि रखे। सभी एसडीएम एंटी भू माफिया पोर्टल की नियमित समीक्षा कर यथा आवश्यक कार्रवाई भी करें। सभी एसडीएम नगर निकाय के क्षेत्रों में संपत्ति रजिस्टर भी बनाए , उसमें कौन सी भूमि कब्जा मुक्त है या कब्जायुक्त है वह भी निरीक्षण कर दर्शाए। जिन विभागों को भूमि की आवश्यकता है उन्हें भूमि चिन्हित कर भूमि आवंटन एवं प्रस्तावित करें।उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने आज की राजस्व एवं विकास कार्यों को समीक्षा बैठक में दिए।
 
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर विकास कार्यों एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।मार्च अप्रैल में विकास एवं राजस्व कार्यों के अंतर्गत जनपद को 23rd  रैंक प्राप्त हुई है। राजस्व कार्यों में 15 वीं रैंक , विकास कार्यों में 37 वीं रैंक प्राप्त हुई है।
 
डीएम ने A+, और A रैंकिंग प्राप्त करने वाले विभागाध्यक्षों के कार्यों की सराहना की साथ ही जिन विभागों की रैंकिंग B, C, D एवं E थी, उन्हे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण काम कराते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के साथ साथ ग्रेडिंग एवं रैंकिंग सुधारने के निर्देश संबंधित विभागाध्यक्षों को दिए।
 
उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन से जुड़ी जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं एवं परियोजनाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। मार्च अप्रैल में जनपद कुशीनगर की रैंकिंग  राजस्व एवं विकास कार्यों में सम्मिलित रूप से 23 वीं रही है, इसलिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें कि किसी अधिकारी की शिथिलता या लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं हों|
 
रैंकिंग और बेहतर हो इसका विशेष ध्यान रखें। पूरी तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने की आवश्यकता है। जिन विभागों का लक्ष्य मई में निर्धारित है या जो आवेदन आपके विभागीय पोर्टल पर आवेदकों के लंबित उन्हे शीघ्र समयांतर्गत निस्तारित करे जिससे कि रैंक और अधिक बेहतर हो सकें।
 
 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत मार्च अप्रैल में  दशमोत्तर छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, एकीकरण बागवानी विकास मिशन, पर ड्रॉप मोर क्रॉप (उद्यान विभाग), विद्युत बिल सुधार हेतु आवेदन, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी (कृषि), प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि आदि योजनाओं एवं कार्यों के अंतर्गत A + / (ए प्लस) या  ए रैंक प्राप्त हुआ हैं।
 
जल जीवन मिशन हर घर जल, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत बी रेटिंग तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फैमिली आईडी (नियोजन विभाग), नई सड़कों के निर्माण के अंतर्गत सी ग्रेड की रेटिंग, राज्य पर्यटन योजना के अंतर्गत डी ग्रेड की रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके अलावा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार , ODOP वित्त पोषण योजना, सड़कों के अनुरक्षण, सरकारी दुग्ध समिति दुग्ध विकास के अंतर्गत ई ग्रेड प्राप्त हुई। राजस्व कार्यों के अंतर्गत राजस्व वसूली प्रमाण पत्र, भू आवंटन पट्टा, गेहूं खरीद में ई रैंक प्राप्त हुई है। 
 
उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय विभागाध्यक्षों को शीघ्र निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने के निर्देश दिए। जिन विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन तथा छात्रों की उपस्थिति की फीडिंग नहीं हो रही है उन्हें चिन्हित करें।  बासी और हिरण्यवती नदी को सदनीरा बनाने हेतु एक समिति बनाने के निर्देश दिए तथा समिति यह रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी कि कैसे इसे सदानीरा बनाए जा सकता है। कैसे इसमें हमेशा पानी रह सकता है, इसकी भी विस्तृत आख्या प्रस्तुत करें।
 
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा,  डीएफओ  वरुण , जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, डीईएसटीओ श्रवण कुमार सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, ,डीसी मनरेगा राकेश, पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र प्रसाद, डीपीओ विनय कुमार, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, ए आर कॉपरेटिव नीरज गौड़ सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Facebook Comments