Saturday 20th of September 2025 05:18:58 PM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 May 2025 7:34 PM |   144 views

जलवायु अनुकूल सब्जी आधारित फसल प्रणाली अपनाए किसान : डॉ राजेश कुमार

देवरिया-कृषि विज्ञान केंद्र (भाकृअनुप-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी) मल्हना, देवरिया में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने केंद्र के विशेषज्ञों को निर्देशित किया कि जनपद मे किसानों के प्रक्षेत्र पर जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए जलवायु अनुकूल सब्जी फसल आधारित फसल प्रणाली को बढ़ावा दिया जाए तथा सब्जी फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के अधिक से अधिक प्रदर्शन लगाए जाए।

प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह ने कहा कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी से विकसित की गई सब्जियों की उन्नतशील प्रजातियों का अधिक से अधिक किसानों के बीच में प्रसार प्रचार किया जाए तथा प्रधावी विश्लेषण किया जाए।

इस अवसर पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए बी राय ने सुझाव दिया कि फसल विविधीकरण के साथ साथ जैविक कीटनाशकों पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है।

पूर्व में केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मान्धाता सिंह के द्वारा केंद्र की गतिविधियों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया।

केंद्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ रजनीश श्रीवास्तव सस्य विज्ञान डॉ कमलेश मीणा, गृह विज्ञान विशेषज्ञ जय कुमार और पशु पालन विशेषज्ञ डॉ अंकुर शर्मा ने अपने अपने विभाग की प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्य योजना प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर जिले के उपनिदेशक कृषि सुभाष मौर्या ने बताया कि इस केंद्र के विशेषज्ञो द्वारा कृषि विभाग के साथ मिलकर किसानों को जागरूक किया जाए।

खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार मौर्य , नाबार्ड प्रबंधक सूरज शुक्ला ने अपने अपने सुझाव दिए।

कार्यक्रम में साथ साथ जिले के 30 अधिकारियों एवं प्रगतिशील किसान एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

Facebook Comments