लोकगीतों को संरक्षित करना हमारी ज़िम्मेदारी : चारू चौधरी
गोरखपुर – संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से शारदा संगीतालय गोरखपुर द्वारा लुप्त हो रहे पारंपरिक लोक गीतों की 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन आज विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में हुआ|
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्णा, कार्यक्रम अधिकारी प्रसार भारती , मनीष जैन डॉ सुरेश अध्यक्ष डॉ निशि अग्रवाल ने किया ।
बतौर मुख्य अतिथि चारू चौधरी ने कहा कि हम अपनी लोक संस्कृति भूलते जा रहे हैं ।लोकगीतों को संरक्षित करना हमारी ज़िम्मेदारी है ।यह कार्यशाला निश्चित रूप से लोक संस्कृति के संरक्षण के संदर्भ में अत्यंत उपयोगी है ।
डॉ राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में कार्यशाला में सीखे हुए गीतों की प्रस्तुति हुई जिसमें पचरा, सोहर,मुड़न ,जनेव,तिलक आदि के गीत प्रमुख रहे । वाद्य यंत्रों पर त्रिपुरारी मिश्रा , मुख्तार अहमद , मो शकील ने संगत किया ।
कार्यक्रम का संचालन शिवेन्द्र पांडेय ने किया । इस कार्यशाला में अनीता सिंह, सीमा राय, लक्ष्मी गुप्ता , कृतिका गुप्ता, राधा मधेशीया, अंशिका सिंह , कनिष्का अग्रवाल , कनिष्क , पंकज मिश्रा , पवित्र मिश्रा , अपर्णा त्रिपाठी , शिवांगिनी त्रिपाठी , पूजा गुप्ता सहित कई प्रतिभागी भाग लिए , इस अवसर पर कनक हरि अग्रवाल , अशोक महर्षि , कुलदीप पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे |