कसया ढाला पर अंडर पास बनना अत्यंत जरुरी
देवरिया- कसया ढाला पर अंडर पास बनना अत्यंत जरुरी है | यह तस्वीर आज सुबह की है ,जब ढाला एक घंटे के लिए बंद था | जो लोग जाम में फसे उनका कडकती धूप ने बुरा हाल कर दिया | इस ढाले को पार कर लोग देवरिया शहर के राम गुलाम टोला , महुआनी चौराहा , बरियारपुर ,विजयीपुर बिहार तक जाने वाले लोग होते हैं जो प्रतिदिन परेशान होते हैं |शासन प्रशासन को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए | ताकि आमजन को कोई समस्या का सामना न करना पड़े |
Facebook Comments