Saturday 18th of October 2025 09:35:03 PM

Breaking News
  • अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दीपोत्सव की मांग से बहस गरमाई|
  • 5.6 तीव्रता के भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही |
  • त्रिपुरा में मालगाड़ी से दो करोड़ मूल्य का प्रतिबंधित कफ़ सीरप बरामद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Apr 2025 7:01 PM |   298 views

रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से गुमशुदा व्यक्ति अपने परिवार से मिला

देवरिया -11 अप्रैल 2025 को ASI प्रकाश महतो साथ स्टाफ प्लेटफार्म नं. 01 पर गस्त कर रहे थे तो रे.सु.ब./पोस्ट के सामने एक व्यक्ति टहलते हुए भटका हुआ मिला जिसे पास बुलाकर पूछ ताछ किये तो वह व्यक्ति अपना नाम मदीपति श्रीराम मूर्ति पिता रामाया निवासी मकान नं.8-46 श्री निवासपुरम थाना T नारासापुरम जिला एलुरु आन्ध्रप्रदेश उम्र 75 वर्ष बताया|

उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध में दो दिन पूर्व उसके परिजन देवरिया में खोज बिन कर रहे थे तथा गुमशुदा का फोटो चस्पा किये थे जिससे मिलान किया गया सही पाकर उक्त व्यक्ति के परिजन से मो.नं 9703496391 पर बात किया , तो उनके द्वारा बताया गया कि उन लोगो को देवरिया पहुचने में दो से तीन दिन लग जायेगा जब तक उसे सुरक्षित रखा जाय |

उक्त के वावत प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया तो उनके द्वारा पुरवा मेहडा स्थित वृद्धाश्रम देवरिया में सुपुर्द करने का आदेश मिलने पर उक्त व्यक्ति को वृद्धा आश्रम प्रबंधक विजय  कुमार शुक्ला  देवरिया को सुपुर्द किया गया|

वृद्धाश्रम में श्रीराममूर्ति ठीक से रहे उन्हें आज सुबह6 बजे  उनके परिजन आकर अपने साथ उन्हें ले गये |  

Facebook Comments