दूसरी माँ जल ,जंगल जमीन है
देवरिया -वाटर शेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिचाईं योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ हीरा लाल के निर्देशन में एक माँ हमे जन्म देती हैं दूसरी माँ जल ,जंगल जमीन है |इसे बचाने के लिए कैपिसिटी एवं कैपिबिलिटी बिल्डिंग के तहत वाटर शेड के विभिन्न स्टेक होल्डर्स को देश की प्रसिद्ध संस्थाए जैसे -IIT कानपूर ,TERI दिल्ली में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है |जिसमे सभी स्टेक होल्डर्स रूचि के साथ ज्ञानार्जन कर रहें हैं |
धरती का तापमान प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ,ग्लेशियर पिघल रहा है |वर्षा भी पहले की तरह नही होता है |ऐसी विकट परिस्थितियों में खेती को कैसे Sustainable बनाया जाये आदि के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है | उक्त जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार मौर्य ने दिया |