Friday 28th of November 2025 09:01:46 AM

Breaking News
  • मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को चुनौती सुप्रीमकोर्ट में 2 दिसम्बर को सुनवाई |
  • चाहे कुछ भी हो जाए ,बंगला नहीं छोड़ेंगे,राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर RJD का कड़ा रुख |
  •  दिसम्बर में भारत लाया जा सकता है चोकसी ,बेल्जियम की अदालत में 9 तारीख को फैसला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Mar 2025 6:00 PM |   278 views

जिलाधिकारी देवरिया की पहल से मुसहर समुदाय के 137 परिवारों का बनेगा आशियाना

देवरिया-ग्राम पंचायत उदयपुरा में नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन मुसहर समुदाय के 137 परिवारों को उनके सपनों का आशियाना बनाने के लिए आवासीय पट्टे की भूमि का तोहफा मिला। इससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर मुसहर समुदाय के पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है, जिससे उनके जीवन में नई खुशियां आएंगी। ग्राम पंचायत उदयपुरा में मुसहर समुदाय के लोग पहले स्वयं की भूमि नहीं होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। अब आवासीय भूमि का पट्टा मिलने के बाद वे अपने घर के सपने को साकार कर सकेंगे।
 
आवासीय पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के लिए विकसित की जा रही नई कॉलोनी का निरीक्षण किया गया और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया। इस कॉलोनी में सड़क, नाली और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी, जिससे इन परिवारों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके।
 
 राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत मुसहर समुदाय के पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है। अब वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर अपने घर का सपना साकार कर सकेंगे। सरकार समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सभी को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिल सके।
 
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास की दौड़ में पीछे छूटे समुदायों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस योजना के तहत मुसहर समुदाय को आवासीय पट्टा देकर उनके जीवन में स्थायित्व और खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। यह पहल न केवल गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि उनके समग्र विकास की ओर भी एक सार्थक प्रयास है।
 
जिन महिलाओं को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है, उनमें घेवनी, देवंता, तेतरी देवी, राबड़ी, राधा, राधिका देवी, रुना देवी, विद्यावती, सीमा, सुशीला, शांतिदेवी, शनिचरी देवी, सरली, शकुंतला देवी, बाबून्ती देवी, बादामी देवी, गायत्री देवी, गुलरी, लावजारी देवी, लीलावती देवी, मालादेवी, पानमती, हीरवंती देवी, कलावती, निर्मला और सूरसती देवी इत्यादि शामिल हैं। पट्टा मिलने से प्रसन्न समस्त लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
 
इस अवसर पर एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, तहसीलदार के के मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments