Saturday 11th of October 2025 03:29:12 AM

Breaking News
  • दिल्ली एन सी आर में ग्रीन पटाखों के निर्माण और बिक्री को मिलेगी इजाजत|
  • बिहार चुनाव में पशुपति पारस ने भरी हुंकार ,चिराग की पार्टी के खिलाफ हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार |
  • प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह ,कहा -राजनीति नहीं ,महिलाओं की आवाज बनूगी|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Feb 2025 6:27 PM |   267 views

पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (20 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पनामा, गयाना, सूडान, डेनमार्क और फिलिस्तीन के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में शामिल विशिष्ट हस्तियां :-

1. पनामा गणराज्य के राजदूत अलोंसो कोरेया मिगुएल

2. कॉपरेटिव रिपबलिक ऑफ़ गयाना के उच्चायुक्त धरमकुमार सीराज

3-सूडान गणराज्य के राजदूत डॉ. मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम

4. डेनमार्क के राजदूत रासमस एबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन

5. फिलिस्तीन राज्य के राजदूत अब्दुल्ला मोहम्मद ए. अबुशावेश

Facebook Comments