पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (20 फरवरी, 2025) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पनामा, गयाना, सूडान, डेनमार्क और फिलिस्तीन के राजदूतों/उच्चायुक्तों से परिचय पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में शामिल विशिष्ट हस्तियां :-
1. पनामा गणराज्य के राजदूत अलोंसो कोरेया मिगुएल
2. कॉपरेटिव रिपबलिक ऑफ़ गयाना के उच्चायुक्त धरमकुमार सीराज
3-सूडान गणराज्य के राजदूत डॉ. मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टॉम
4. डेनमार्क के राजदूत रासमस एबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन
5. फिलिस्तीन राज्य के राजदूत अब्दुल्ला मोहम्मद ए. अबुशावेश
Facebook Comments