178 जीवित कछुओं का तस्कर पकड़ा गया
सुल्तानपुर-लम्भुआ रेंज में 30 जनवरी 2025 को लगभग 12.50 बजे अपरान्ह कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या – 01 पर वन विभाग एवं रेलवे पुलिस के संयुक्त अभियान में अमित पुत्र बहराची निवासी ग्राम पकड़ी, पोस्ट – भादा, थाना-कोतवाली देहात, जनपद सुलतानपुर को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 अनुसूची प्रथम में संरक्षित Indian Flapshell Turtle (Lissemys punctata) प्रजाति के 178 जीवित कछुओं की तस्करी करते हुए मौका ए वारदात से गिरफ्तार किया गया है ।अभियुक्त के विरूद्ध वन अपराध संख्या – 43 / 2024-2025 दिनांक 30.01.2025 सुलतानपुर वन प्रभाग के अन्तर्गत धारा – 09, 39, 48ए, 49, 50, 51 वन्य जीव (संरक्षण) 1972 यथा संशोधित एवं धारा 52 (क) भारतीय वन अधिनियम, 1927 के तहत लम्भुआ रेंज में पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
Facebook Comments
