विदेशी सब्जियों की पहली उपज किसानों ने वृद्धाश्रम और सेवाश्रम को की दान

ये उपज भोपाल के अपना घर आश्रम- पिपलानी, जो वृद्धजनों की सेवा के लिए जाना जाता है, और SOS बालग्राम, जो मानसिक और विकलांग बच्चों की देखभाल करता है, को वितरित की गई।
डॉ. शुभम कुलश्रेष्ठ, जो कि फार्म के प्रबंधन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का समावेश कर रहे हैं, ने बताया कि यह हमारी पहली उपज है और हम इसे जरूरतमंदों को समर्पित करना चाहते थे, जिससे हमें और भी अच्छी सात्विक खेती करने की ऊर्जा मिलती रहे। किसान प्रतीक पाटीदार जी ने कहा, ” यह पहल समाज के उन वर्गों तक पोषण और स्वास्थ्यप्रद भोजन पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।हमें गर्व है कि हमने इसे एक अच्छे उद्देश्य के साथ शुभारम्भ किया है ।”

वृद्धाश्रम और सेवाश्रम के प्रबंधकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां समाज को जोड़ने और जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देने में मदद करती हैं।
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर यह प्रयास न केवल कृषि क्षेत्र में एक नई दिशा का प्रतीक है, बल्कि समाज सेवा और मानवता की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।
Facebook Comments