गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे देवरिया के ग्राम प्रधान अंगद यादव
देवरिया- गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जनपद देवरिया के ग्राम प्रधान अंगद यादव को नामित किया गया है। उन्हें पत्नी सहित सम्मानपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भेजा गया है।भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे और जल निगम ग्रामीण के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के तहत, विकासखंड गौरीबाजार के ग्राम पंचायत सांडा के ग्राम प्रधान अंगद यादव का चयन किया गया है। उन्हें इस गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अखिल आनंद, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई के जिला समन्वयक हरिश्चंद्र सिंह, राजेश यादव और अन्य अधिकारियों द्वारा अंगद यादव को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
Facebook Comments
