विकास भवन के सभी ऑफिस होंगे पेपर लेस, दिया गया ई आफिस का प्रशिक्षण
बलरामपुर -विकास भवन के सभागार में विकास भवन के सभी कार्यालयों के अधिकारियों कर्मचारियों को ई ऑफिस पर काम करने का प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक राघवेंद्र तिवारी तथा जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार सोनी तथा कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विजय शंकर जी ने की।
जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार सोनी ने बताया की सभी कर्यालय 31 जनवरी तक अपने पत्रावलियों को ई- ऑफिस के द्वारा परिचालन कराने के लिए सभी कार्य सम्पूर्ण करा लें |
इस प्रशिक्षण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे, ऐश्वर्य दीप और विकास भवन के सभी कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।