महिला जनसुनवाई एवं जिला कारागार में महिला बन्दी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण 15 जनवरी को
सुलतानपुर -जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने अवगत कराया है कि सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ के पत्रांक 689, दिनांक- 09.01.2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद सुलतानपुर में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से स्थान प्रेरणा सभागार, विकास भवन सुलतानपुर में समय प्रातः 11ः30 बजे महिलाओं से संबंधित आवास, शौचालय (इज्जतघर), राशनकार्ड, निराश्रित/वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य से संबंधित पीड़ित/वंचित पात्र महिलाओं की जन-सुनवाई दिनांक- 15.01.2025 को सदस्य, प्रतिभा कुशवाहा के द्वारा की जायेगी।तत्पश्चात सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा जिला कारागार में महिला बन्दी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
Facebook Comments
