बिछड़े बच्चे अपने परिजनों से मिले
सुल्तानपुर -आज आर. पी .एफ के सचिन के द्वारा दो बच्चे नाजिया परवीन उम्र 11 वर्ष मोहम्मद जाकिर उम्र 9 वर्ष रेलवे स्टेशन पर मिले| जिसे चाइल्ड लाइन सुल्तानपुर के प्रशांत व पूजा व रीता मौर्य को सौपा|
चाइल्डलाइन ने उन बच्चों को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया| न्याय पीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट शिव मूर्ति पांडे न्यायिक मजिस्ट्रेट ममता मिश्रा व ओमप्रकाश तिवारी सरिता यादव तथा अध्यक्ष न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद शुक्ला आदि सभी ने अथक प्रयास करके उन बच्चों के माता-पिता की खोज की|
जो बनारस जनपद के ग्राम फारूकी नगर बजराडीह बनारस के हैं| पिता का नाम जावेद वह माता नाजो प्रवीण को सोपा गया | बच्चों को पाकर माता-पिता खुश हुए सभी को धन्यवाद देते हुए बनारस गए |उक्त कार्य में पी एल बी सुभाष चंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा|