बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु आवेदन 25 दिसंबर तक
देवरिया- मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रसिद्ध गायिका मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी और गजल गायन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभाशाली कलाकारों को “बेगम अख्तर पुरस्कार” प्रदान किया जाता है।
इस पुरस्कार के तहत रु 5 लाख, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं। पुरस्कार संबंधी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र 25 दिसम्बर 2024 सायं 05 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल लखनऊ कार्यालय में जमा किए जा सकते है।
उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी कलाकार, जिनकी कर्मभूमि भी उत्तर प्रदेश रही हो और जिन्होंने दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की हो, “बेगम अख्तर पुरस्कार” के लिए पात्र हैं।
यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।
Facebook Comments