सुलतानपुर जनपद में कुल 137 सारस पक्षी पाये गये
सुल्तानपुर -सारस पक्षी को प्रेम व समर्पण का प्रतीक माना जाता है । उ०प्र० के इस राजकीय पक्षी को मुख्यतः गंगा के मैदानी भागों और भारत के उत्तरी एवं उत्तर पूर्व और इसी प्रकार के समान जलवायु वाले भागों में देखा जा सकता है ।
उoप्रo में सारस की संख्या वर्तमान में लगभग 19000 है। इस पक्षी की संख्या में तेजी से कमी आ रही है तथा इसके संरक्षण की आवश्यकता है। इसकी घटती संख्या का अनेक कारण है जैसे खेती की कम होती भूमि, सिमटते जंगल,कीटनाशक का अंधाधुन्ध प्रयोग मानव की बढ़ती आबादी तथा तेजी से बदलता पर्यावरण एवं बढ़ता प्रदूषण ।
‘
राज्य पक्षी सारस के संरक्षण तथा जन जागरूकता हेतु वर्ष 2024-25 में शीतकालीन गणना दिनांक 16.12.2024 एवं 17.12.2024 को प्रातः 7.00 बजे से 9.00 बजे तक एवं सायंकाल 3.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य की जायेगी ।
ग्रीष्मकालीन गणना के अनुसार सुलतानपुर जनपद में कुल 137 सारस पक्षी पाये गये थे । सम्बन्धित क्षेत्र का वन रक्षक गणना टीम का लीडर होगा।
आज हुई सारस गणना के कार्य में स्कूल, कालेज के बच्चे तथा अन्य इच्छुक व्यक्तियों / प्रकृति प्रेमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।