Friday 26th of September 2025 02:49:25 AM

Breaking News
  • लेह हिंसा के बाद एक्शन मोड़ में केंद्र सरकार , सोनम वांगचुक की संस्था का विदेशी फंडिंग वाला लाइसेंस कैंसिल ,CBI की टीम भी जाँच में जुटी |
  • आई लव मुहम्मद ट्रेंड पर भड़के मुख्तार अब्बास ,कहा – आस्था के नाम पर अराजकता ठीक नहीं |
  • बेंगलुरु के ट्रैफिक के लिए नहीं खुलेगा विप्रो का कैंपस ,अजीम प्रेमजी ने ठुकराई मुख्यमंत्री की मांग |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 4 Dec 2024 5:51 PM |   278 views

बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी-एडीजे

संतकबीरनगर –  बदलते परिवेश में यह बेहद आवश्यक है कि बच्चे की सुरक्षा को लेकर हम अलर्ट रहें। बच्चे को पहले से ही गुड टच और बैड टच के प्रति सावधान करना चाहिए। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कही। वह बुधवार को जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में द माइंडस्केप एकेडमी, नेहिया खुर्द बुजुर्ग, खलीलाबाद  में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि कुछ घटनाओं में मासूम कुछ समझ नही पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है। बच्चे की दिनचर्या का भी अभिभावक को जरुर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार से बताते हुए मोबाइल का कम से कम उपयोग करने की बात कही।
 
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य जन-जन तक विधिक सेवा मुहैया कराना है। उन्होंने मेडियेशन, लोक अदालत के विषय में जानकारी दिया।
 
उन्होंने असहाय व निर्धन व्यक्तियों को न्याय से संबंधित मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के प्रबंधक श्रवण कुमार अग्रहरि  ने उपस्थित आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
 
इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर मंजू गुप्ता कोऑर्डिनेटर संजय कुमार तथा अभिनव मिश्रा, संदीप यादव, संतोष मिश्रा, प्रिया यादव, अपराजिता सिंह, मानसा, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार शहंशाह, फैजी सहित प्राधिकरण के शैलेन्द्र कुमार व वीरेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
 
Facebook Comments