संविधान के द्वारा ही समानता संभव है- डॉ योगेन्द्र

उन्होने अपने संबोधन में कहा कि संविधान दिवस सरकार और राजनीतिक पार्टियों का ही नहीं है बल्कि पूरे देश की जनता का पर्व है। देश के प्रत्येक नागरिक का उत्सव है । देश के जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि लोगों को संविधान की मूल बातें और महत्व के बारे में जागरूक करना है यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते है। यहाँ सभी नागरिकों को अधिकार और स्वतंत्रता प्राप्त है|
डॉ० कमला यादव ने कहा कि भारत में मूल अधिकार अधिकारों का चार्टर है ये वे अधिकार है जो सामान्य स्थिति में सरकार द्वारा सीमित नही किए जा सकते। जिनकी सुरक्षा का प्रहरी सर्वोच्च न्यायालय है।
डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि संविधान किसी भी गणतंत्र की आत्मा होती है संविधान के द्वारा ही समानता संभव है नागरिको के सभी अधिकार संविधान के द्वारा ही संभव है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ० जनार्दन झा, डॉ० अभिषेक कुमार एवं छात्राएं उपस्थित रही।
Facebook Comments