Friday 26th of September 2025 04:57:48 AM

Breaking News
  • लेह हिंसा के बाद एक्शन मोड़ में केंद्र सरकार , सोनम वांगचुक की संस्था का विदेशी फंडिंग वाला लाइसेंस कैंसिल ,CBI की टीम भी जाँच में जुटी |
  • आई लव मुहम्मद ट्रेंड पर भड़के मुख्तार अब्बास ,कहा – आस्था के नाम पर अराजकता ठीक नहीं |
  • बेंगलुरु के ट्रैफिक के लिए नहीं खुलेगा विप्रो का कैंपस ,अजीम प्रेमजी ने ठुकराई मुख्यमंत्री की मांग |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Nov 2024 6:09 PM |   419 views

पिंक रोजगार मेला 18 नवंबर को

कुशीनगर -जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय,कुशीनगर के तत्वावधान में शिवदुलारी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय, अहिरौली कुसम्ही, रामकोला, कुशीनगर के परिसर में 18 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय पिंक रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है|
 
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेगें। 
 
उन्होंने बताया कि इस पिंक रोजगार मेले में स्नातक एवं परास्तानक उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु की केवल महिला अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकती है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 05 सें 06 कम्पनियां प्रतिभाग करेगीं। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक महिला अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने आई०डी० पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकती हैं।
 
सभी महिला अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे शिवदुलारी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय, अहिरौली कुसम्ही, रामकोला, कुशीनगर के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकती है।
 
इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नही है।
Facebook Comments