पिंक रोजगार मेला 18 नवंबर को

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेगें।
उन्होंने बताया कि इस पिंक रोजगार मेले में स्नातक एवं परास्तानक उत्तीर्ण तथा 18 से 35 आयु की केवल महिला अभ्यर्थी ही सम्मिलित हो सकती है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 05 सें 06 कम्पनियां प्रतिभाग करेगीं। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक महिला अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अपने आई०डी० पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकती हैं।
सभी महिला अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10.00 बजे शिवदुलारी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय, अहिरौली कुसम्ही, रामकोला, कुशीनगर के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकती है।
इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नही है।
Facebook Comments