लापरवाही पर चार बी.एल.ओ. का वेतन बाधित

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर 29 अक्टूबर 2024 से आरंभ हुआ है।
इस प्रक्रिया में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बी.एल.ओ. को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि दावे एवं आपत्तियों का निपटारा निर्धारित समय सीमा में किया जाए और निर्वाचक नामावलियों का अद्यतन कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।
बी.एल.ओ. जिनका वेतन बाधित किया गया है, उनमें सहायक अध्यापक जाहिदा खातुन, प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव, सहायक अध्यापक नीलम यादव, और प्रधानाध्यापक आशा सिंह शामिल है।
Facebook Comments