बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को सांस्कृतिक विरासत की जानकारी मिली

संग्रहालय पधारने वाले विद्यालयों में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल शंसी, चेतना पब्लिक स्कूल दतिया मध्यप्रदेश, जेपी कान्वेन्ट स्कूल, झांसी, पी.एन. कान्वेन्ट स्कूल नन्दनपुरा झांसी, मदर सीता पब्लिक स्कूल, झांसी, सिलिंग हाउस, कानपुर, सरस्वती विलेज इण्टर कालेज बिजौली झांसी एवं लवकुश ज्ञान मन्दिर बड़ागांव झांसी आदि सहित कुल 25 विद्यालयों ने संग्रहालय का भ्रमण किया।
संग्रहालय भ्रमण पर आये छात्र/छात्राओं को कला एवं संस्कृति के सम्बन्ध में उप निदेशक डॉ0 मनोज कुमार गौतम द्वारा व्याख्यान के माध्यम से जानकारिया प्रदान की गयी। छात्र/छात्राओं एवं गुरूजनों ने संग्रहालय आकर प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा कि अपनी संस्कृति विरासत की जानकारी पाकर आज बाल दिवस के अवसर आना सफल और सार्थक रहा।
उन्होने यह भी कहा कि सिर्फ बाल दिवस ही नहीं बल्कि हम अन्य दिवसों में और बच्चों को संग्रहालय का भ्रमण कराकर उन्हें अपनी संस्कृति से परिचय करायेगें।
Facebook Comments