Saturday 17th of January 2026 05:52:58 PM

Breaking News
  • भारत में शिया मुस्लिम ईरान के समर्थन में उतरे ,कारगिल से लेकर लखनऊ तक उठ रही आवाजें |
  • पंजाब केसरी समूह का मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र , सरकार पर लगाया प्रेस को डराने और छापेमारी का आरोप |
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Nov 2024 5:42 PM |   300 views

भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

गोरखपुर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) एवं गौतम बुद्ध एकेडमी, दिव्यनगर (पकड़ियहवा), खोराबार, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में कक्षा 6 से 8 तक (जूनियर वर्ग) एवं कक्षा 9 से 12 तक (सीनियर वर्ग) के छात्र-छात्राओं के मध्य ‘‘भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता‘‘ एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन तथा शुभारम्भ गौतम बुद्ध एकेडमी परिसर में भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। जिसमें कुल लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीता देवी, पार्षद, वार्ड सं0-03, रानीडीहा, खोराबार, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक/संचालक विचण्डी प्रसाद, तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या  संगीता देवी, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, बसन्त लाल सहित काफी संख्या अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति   उल्लेखनीय रही।

समस्त प्रतिभागियों ने अपने कला कौशल का परिचय देते हुए निर्धारित विषय पर काफी सुन्दर एवं हृदयस्पर्शी चित्र बनाये। प्रतियोगिता की निर्णायक एवं कला विशेषज्ञ के रूप में डाॅ0 रेखारानी शर्मा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, सी0आर0डी0 आर्य महिला पी0जी0 कालेज, गोरखपुर रहीं। जिन्होंने उत्कृष्ट चित्रों का चयन किया।

तदोपरान्त विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सान्त्वना पुरस्कार की घोषणा की गयी। जूनियर वर्ग के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार अंशिता मौर्या, द्वितीय पुरस्कार रचित कुमार, तृतीय पुरस्कार शिवम कुमार तथा दो सान्त्वना पुरस्कार रागनी विश्वकर्मा एवं मान्या त्रिपाठी को मिला। सीनियर वर्ग के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार शनाया सिंह, द्वितीय पुरस्कार रौल्वी कुमारी, तृतीय पुरस्कार श्रेया पाण्डेय तथा दो सान्त्वना पुरस्कार संजना प्रजापति एवं इशिता मौर्या को मिला। पुरस्कृत विजेताओं को संग्रहालय की ओर से प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया गया।

साथ ही दोनो वर्गो में क्रमशः शब्बो खातून, दिव्यंका गौतम, फलक खान, कनिष्का गुप्ता, अंश कुमार तथा निधि, वन्दना मिश्रा, वैष्णवी राव, रंजना निषाद व प्राची मणि त्रिपाठी को विशेष प्रयास के लिए प्रोत्साहन हेतु प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि रीता देवी ने संग्रहालय द्वारा उक्त विद्यालय में भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित आयोजित प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के लिए बधाई देते हुए भगवान बुद्ध के ऐतिहासिक साक्ष्यों से परिचित कराती हुई इस प्रदर्शनी के लिए संग्रहालय के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर ने कहा कि संग्रहालय द्वारा विद्यालयों/ महाविद्यालयों के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत संग्रहालय एवं गौतम बुद्ध एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।

प्रदर्शनी में भगवान बुद्ध से सम्बन्धित प्रमुख पुरातात्विक स्थलों, मथुरा एवं गांधार कला में बुद्ध के शिल्पांकन की जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया। संग्रहालय द्वारा भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार तथा बच्चों को अपनी संस्कृति एवं इतिहास के प्रति जागरूक करने के लिए इस प्रकार के आयोजन निरन्तर करने का प्रयास किया जा रहा है।

संग्रहालय द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा निर्णायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण यथा ज्योति सिंह, अन्नपूर्णा, अनूप सिंह, अहमद, साधना, सुमनी मिश्रा, सुधा पाण्डेय, प्रतिभा, दर्शिका, अतुल वर्मा, संजय सिंह तथा अल्पना तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं।

Facebook Comments