Sunday 21st of September 2025 12:17:56 PM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 Nov 2024 5:07 PM |   270 views

आमने -सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत ,एक घायल

गोंडा-दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिये ले जाते समय एक की मौत हो गई तथा दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक थानाक्षेत्र के बक्चाही करनीपुर निवासी ज्ञानचन्द्र यादव पुत्र श्रीराम यादव(50) गाँव के ही सुजीत पुत्र इन्द्र (24) के साथ अपनी स्प्लेंडर बाइक से वजीरगंज बाजार आया था सामान लेने।देर शाम 08:45 बजे जब वह वापस लौट रहा था तभी टिकरी मार्ग पर छांगुर पुरवा गाँव स्थित अपने सड़क वाले घर के पास सामने से आ रहे हीरो पैशन सवार अज्ञात व्यक्ति ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में ज्ञानचंद्र व सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गये।हादसा होते ही पैशन बाइक सवार वहाँ से बाइक छोड़कर भाग गया।इस दौरान वहाँ आये आसपास के लोगों की मदद से परिजनो ने दोनो घायलों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर रवाना हो गये। जहाँ रास्ते में डुमरियाडीह के पास ज्ञानचन्द्र की मौत हो गई। वहीं सुजीत का इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी पुलिस को होने पर दोनो बाइकों को थाने ले आया गया।व मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया है व एमवी एक्ट में केस दर्ज कर जाँच कर रही है।

बेटे को मेरठ भेजना था,उसी के लिये सामान लाने गया था-

ज्ञानचन्द्र यादव के बेटे श्रवण कुमार(23) को बुधवार को मेरठ विश्वविद्यालय में बीएससी ऐ.जी. की काउंसलिंग के लिये जाना था। उसी के लिये कुछ जरूरी सामान लाने वजीरगंज बाजार गया था ज्ञानचन्द्र।जहाँ से लौटते समय घर के पास मोड़ पर हुये हादसे में चली गई उसकी जान।

परिजनों में मचा कोहराम-

बीते मंगलवार की रात में हुये हादसे में अपनी जान गँवाने वाले ज्ञानचन्द्र की पत्नी सीमा व अन्य परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सभी के चित्कार से पूरा गाँव गमगीन है।”

Facebook Comments