मिठाइयों की दुकानों का सघन निरीक्षण, बासी और हानिकारक मिठाइयाँ की गई नष्ट

निरीक्षण के दौरान अत्यधिक रंग और एल्युमीनियम वर्क युक्त तथा बासी मिठाइयाँ पाए जाने पर विभिन्न प्रतिष्ठानों से लगभग 12 किलोग्राम मिठाइयाँ, जैसे लड्डू, पतीसा, और छेना मिठाई को नष्ट कराया गया। इस कार्यवाही में प्रेमचंद्र, मानवेंद्र कुमार, राजू पाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में शामिल रहे।
इसी क्रम में, भाटपार रानी तहसील में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा, बरहज तहसील में श्रीराम यादव, और रुद्रपुर तहसील में नेहा त्रिपाठी द्वारा भी सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।
Facebook Comments