Wednesday 24th of September 2025 12:18:56 AM

Breaking News
  • मेरा रील्स देखना बंद करो ” रेखा गुप्ता का केजरीवाल पर करारा वार बोली – पंजाब पर ध्यान दो |
  • आजम खान के  BSP में जाने की अटकलें तेज |
  • दशहरा से पहले दिवाली मना रहे लोग ,Cars ,Bikes के शो रूम पर उमड़े लोग ,बन गया बिक्री का नया रिकॉर्ड|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Oct 2024 4:47 PM |   277 views

बाहरी कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम से बीज की बुकिंग न करें

संत कबीर नगर- जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव द्वारा किसानों की सूचनाओं के आधार पर  उमरिया बाजार, दौलतपुर धनघटा का औचक निरीक्षण किया गया। 
 
निरीक्षण में रामदीन पुत्र राधेश्याम के मकान में गेहूं की प्रजाति RBM 203 के 144 बैग(21.60 कुंतल), सरसों की प्रजाति RBM 19 की 61 पैकेट 30.5 किलोग्राम पाया गया।
 
उक्त बीज RBM seed,30-2/14 east sudha nagar behind Govt. School old safil guda Malkangiri District Mehchal. Hyderabad 500056 कंपनी की है।
 
संबंधित कंपनी से बीज प्राधिकार पत्र की मांग की गई उनके द्वारा अभिलेख उपलब्ध न किए जाने के पर बीज का नमूना संग्रहीत कर बीज को रामदीन पुत्र राधेश्याम के मकान के एक कमरे में  सील्ड कर दिया गया तथा उसकी सिक्योरिटी राधेश्याम को दी गई। कार्रवाई के समय वहां कन्हैया यादव, आयुष यादव ग्राम ननि्हया आदि उपस्थित थे।
 
जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के किसान भाइयों से अपील किया है कि जनपद में गांव-गांव में घूम कर कंपनियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है, सर्वे कर  बीज की मांग बुक की जा रही है, ऐसी कंपनियों से सावधान रहें। बाहरी कंपनियों के प्रतिनिधियों के माध्यम  से बीज की बुकिंग न करें, और न ही बीज का क्रय करें।
 
इस प्रकार की किसी प्रकार की सूचना आपके संज्ञान में आती है तो जिला  कृषि अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।
Facebook Comments