Sunday 12th of October 2025 04:57:27 AM

Breaking News
  • प्रशांत किशोर का बड़ा दावा -राघोपुर में तेजस्वी की कुर्सी जाएगी, राहुल वाला हश्र होगा |
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव |
  • फिर घुमा ट्रम्प का दिमाग चीन पर ठोक दिया 100 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 Oct 2024 4:23 PM |   322 views

सूचना समय सीमा के भीतर देना अनिवार्य:राज्य सूचना आयुक्त

देवरिया- राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री की अध्यक्षता में शनिवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में सूचना के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
 
सूचना आयुक्त ने कहा कि राज्य सूचना आयोग विगत कुछ वर्षों से लंबित आवेदनों के समाधान के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसमें उल्लेखनीय सफलता मिल रही है। राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों में तैनात जन सूचना अधिकारी मांगी गई सूचना देने में अनावश्यक विलंब नहीं करें। निर्धारित तय अवधि 30 दिनों के भीतर सूचना प्रदान करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि निर्धन एवं पीड़ितों को सूचना देने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
 
जन सूचना अधिकारियों को ऐसे लोगों की परेशानी समझते हुए उनको यथाशीघ्र सूचना देकर उनकी समस्याओं के समाधान में सहयोगी बनना चाहिए। आरटीआई कानून की मूल भावना के अनुरूप सद्भावनापूर्वक सूचना दी जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम की मूलभूत जानकारी रखनी चाहिए। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचनाओं के संदर्भ में लोकहित को प्राथमिकता दी जानी चाहिए तथा सूचनाओं को प्रदान करने में अनावश्यक विलंब नहीं किया जाना चाहिए।
 
सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के संदर्भ में पूरी जानकारी मसलन सूचना कब प्राप्त हुई, सूचना का विषय, सूचना की स्थिति आदि के संदर्भ में पूरी जानकारी एक पंजिका में रखी जानी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि अगर सूचना किसी अन्य विभाग से संबंधित है तो स्पष्ट रूप से उसका अंतरण 05 दिन के अंदर संबंधित अन्य विभाग को करे और लिखे की यह मेरे विभाग से संबंधित नहीं है। अपने पास आरटीआई कभी भी लंबित न रखें।
 
सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने माननीय सूचना आयुक्त का  समीक्षा बैठक हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की सभी जनपद स्तरीय अधिकारी कार्यालय स्तर पर आए आरटीआई आवेदन का निर्धारित समय में जवाब दें। इसे कार्यालय स्तर पर लंबित न रखे।
 
इस अवसर पर  एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एएसपी साउथ सुनील कुमार सिंह, एएसडीएम मंजूर अहमद अंसारी सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारीगण /कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Facebook Comments