स्वयंसेवकों ने सफाई एवं मरीजों के बीच फल वितरण किया
चौरी -चौरा -आयुष्मान भारत से जुड़े सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सफाई एवं मरीजों के बीच फल वितरण का कार्य किया। प्राचार्य प्रोफेसर मधुप कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुशवाहा ने केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा. सर्वजीत प्रसाद के साथ इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया।सर्वप्रथम सफाई कार्य किया गया। इसके बाद मरीजों के बीच फल वितरण हुआ। इस कार्य हेतु चिकित्सा अधीक्षक ने महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि उनकी आवश्यकतानुसार महाविद्यालय एवं रासेयो के स्वयंसेवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Facebook Comments
