Tuesday 23rd of September 2025 08:33:49 PM

Breaking News
  • मेरा रील्स देखना बंद करो ” रेखा गुप्ता का केजरीवाल पर करारा वार बोली – पंजाब पर ध्यान दो |
  • आजम खान के  BSP में जाने की अटकलें तेज |
  • दशहरा से पहले दिवाली मना रहे लोग ,Cars ,Bikes के शो रूम पर उमड़े लोग ,बन गया बिक्री का नया रिकॉर्ड|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 31 Aug 2024 4:53 PM |   340 views

अर्बन देवरिया में 6 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ शुभारंभ

देवरिया-  विस्तारित सेवा पैकेज के तहत शनिवार को जनपद में 6 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारम्भ किया गया। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भुजौली कॉलोनी के आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर के अर्बन आयुष्मान मंदिर उद्घाटन कर किया। बीपी, शुगर सहित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 40 से 50 प्रकार की दवाओं और 10 प्रकार की जाँच की सुविधा मिलेगी।
 
इस दौरान सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अब शहरी क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को घर के नजदीक ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। जिले में अब छह और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित होंगे। इसके पूर्व तीन ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनाथ, चकियावा और सोमनाथ में संचालित हो रहा था। अब भुजौली आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर,  देवरिया खास(पश्चिमी), जिला जेल के नजदीक दानोपुर, भीखमपुर रोड अम्बेडकर नगर, कांशीराम आवास मेहड़ा बाहर, अली नगर शुगर मिल ग्राउंड अबूबकर नगर उत्तरी अर्बन आयुष्मान मंदिर का  संचालन शुरू किया गया।
 
सीएमओ डॉ राजेश झा कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय व स्वीपर की तैनाती की गई है।
 
उन्होंने बताया कि जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और ओपीडी आदि सेवाएं दी जाएंगी ।
 
इस अवसर पर  डिप्टी सीएमओ डॉ हरेंद्र, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ आरपी यादव,  डॉ विनीत, डॉ निहारिका, डीपीएम पूनम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, कालेश्वर राय आदि लोग उपस्थित थे।
Facebook Comments