Sunday 12th of October 2025 09:38:31 AM

Breaking News
  • प्रशांत किशोर का बड़ा दावा -राघोपुर में तेजस्वी की कुर्सी जाएगी, राहुल वाला हश्र होगा |
  • भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव |
  • फिर घुमा ट्रम्प का दिमाग चीन पर ठोक दिया 100 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Aug 2024 4:32 PM |   212 views

श्री कृष्णजन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

गोरखपुर।कल संध्या को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर आनन्द कुमार आईपीएस के निर्देशन में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी वाहिनी में पूरे उत्साह, धूम-धाम, हर्सोल्लास तथा भक्तिभाव के साथ श्री  कृष्णजन्मोत्सव मनाया गया |
 
जहां वाहिनी मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई व झांकी तैयार किया गया। सर्वप्रथम सेनानायक  द्वारा वाहिनी में स्थापित राधा-कृष्ण जी की पूजा कर/ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया । तदोपरांत वाहिनी के जवानों तथा भजन मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की  प्रस्तुति की गई। कलाकारों की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उनका उत्साह वर्धन कर आभार व्यक्त किया गया |
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात वाहिनी मंदिर में हवन पूजन किया गया। श्री कृष्ण भगवान के दरबार में आये हुए समस्त भक्तजनों/आगन्तुकों को चरणामृत  एवं प्रसाद वितरण किया गया। 
 
जन्मोत्सव की इस शुभ अवसर पर शिविरपाल लूदर सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मेन्द्र सिंह, सहायक शिविरपाल कमलेश गुप्ता, आर.टी.सी. प्रभारी संजय राय, मंदिर व्यस्थापक राजदेव राय सहित वाहिनी के समस्त अधि0/कर्म0 तथा आवासीय परिवारजन उपस्थित रहे।
Facebook Comments