‘अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस ‘पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
सलेमपुर-आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर देवरिया में ‘अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस ‘पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को पहचान कर उनका समाधान करना है। उन्हे मजबूत बनाकर समाज एवं राष्ट्र को मजबूत करना है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि पहला अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था। उस साल के दुनिया के कुछ ही देशों ने इस दिवस को मनाया। लेकिन अब इसके महत्व को पहचाना गया।
डॉ० कमला यादव ने कहा कि आज दुनिया में युवाओं की ताकत को पहचाना गया। युवा ही भविष्य के निर्माण की नींव है। दुनिया भर के युवाओं की समस्या लगभग एक है।
इस अवसर पर डॉ० जनार्दन झा, डॉ० अभिषेक कुमार एवं छात्राएं उपस्थित रही।