Sunday 21st of September 2025 02:07:26 AM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 Aug 2024 5:02 PM |   405 views

विश्व में कुशीनगर को केले का बनाना है हब

कुशीनगर-आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में जनपद के कोने -कोने से आए उद्योग किसानों के साथ केले की खेती को बढ़ावा देने, उसे प्रबल करने एवं केला उद्योग के संवर्धीकरण और विस्तारीकरण के दृष्टिगत आवश्यक बैठक की गई।
 
केले की खेती को बढ़ाने और  लागत को कम करने और किसानों के मुनाफे को बढ़ाने, केला उद्योग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के तैयार किए गए उत्पादों को वैश्विक स्तर पर निर्यात करने हेतु प्लान तैयार  करने के मुद्दों पर विस्तार पूर्वक आए हुए किसानों के साथ चर्चा की गई। 
 
डीएम ने कहा की आप सभी किसान भाइयों के साथ मिलकर जनपद कुशीनगर को केले का हब बनाना है। व्यापारिक दृष्टिकोण से वैश्विक स्तर पर कुशीनगर की पहचान केले से हों, इसके लिए हर संभव प्रयास हम सब को मिलकर करना हैं।आप अपने सलाह और प्रस्ताव लिखित रूप में दें। जिससे की आगे भी अवगत कराया जा सकें।
 
 केले के पौध का बीज उत्तम गुणवत्ता न मिलने की समस्या पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया |
 
टिश्यू कल्चर लैब का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
 
उन्होंने अपील की केले की खेती में अधिकतम लाभ प्राप्त करने अत्याधुनिक खेती के तरीके के साथ साथ ड्रिप सिंचाई अपनाए तथा जैविक खाद का उपयोग करें। गल्फ कंट्रीज में निर्यात करने हेतु आपको उत्तम गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा।
 
सिंचाई हेतु सोलर पंप का भी उपयोग कर सकते, उससे आपकी लागत में कमी आयेगी। जिलाधिकारी ने समस्त किसान भाइयों को विपरीत परिस्थितियों से लड़कर सफल किसान उद्योगी बनने हेतु प्रोत्साहित किया। 
 
उन्होंने कहा कि केले के तने से बनाए जाने वाले रेशे से विभिन्न उत्पादों यथा खिलौने, चटाई, टोपी, फुटवियर, कैप, हैंडबैग, बोरे आदि  बनाए जाते है। केले के तने रेशे निकालने की विधि का प्रशिक्षण प्राप्त करें। केले के रेशे से विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स बनाकर यहां की महिलाओ को विभिन्न रोजगार मिल सकता हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसकी काफी मांग है। डीएम ने ODOP योजना तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी व लोन दिलाने में सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। 
 
उन्होंने उप कृषि निदेशक एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की केले के वृहद उत्पादन और उद्योग के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से हर संभव इन उद्योगी किसानों की सहायता करें। इन्वेस्टर्स से मिलाएं जिससे की केले के विभिन्न प्रोडक्ट्स का अंतराष्ट्रीय मार्केट में भी विक्रय किया जा सकें। जिस किसी उद्योगी को लोन की आवश्यकता है ODOP के अंतर्गत उसे यथासंभव सहायता करें।
 
 कुशीनगर को हल्दी और केले के विभिन्न उत्पादों का हब बनाना है जिससे की बाहर के उद्योगियों और बिजनेसमैन के लिए यहां का मार्केट सुविधा कृत हो, प्रतिस्पर्धा रहें ।केले के विभिन्न उत्पादों में लागत के सापेक्ष बाजार दरों के अनुकूल लगभग 2 से 3 गुना तक लाभ हो जाता है। वैश्विक पटल पर केले के उत्पादों को मार्केटिंग बिजनेस प्लान के तहत पूरा प्लान डेवलप कर कार्य करें। बिजनेस प्लान की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नवीन कृषि तकनीकियों का उपयोग कर केले तथा अन्य कृषि उत्पादों को उद्योग के रूप में विकसित करें।
 
बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार और उद्यान निरीक्षक, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला गन्ना अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम सभा के सम्मानित कृषक गण उपस्थित रहे।
 
केले के बारे में जानकारी-
Facebook Comments