आज का मौसम
कृषि मौसम विज्ञान विभाग,
आ०न०दे० कृषि एवं प्रौ०वि०वि०, कुमारगंज अयोध्या।
दिनांक- 07-08-2024
अधिकतम तापमान (डिग्री से०) : 31.5 (-1.5)
न्यूनतम तापमान (डिग्री से०) : 23.0 (-3.0)
सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 97 प्रतिशत
सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 67 प्रतिशतं
हवा की गति : 3.9 कि०मी०/घंटा
हवा की दिशा : दक्षिणी-पश्चिमी
कुमारगंज में वर्षा : 22.6 मि०मी०
पूर्वानुमान:-आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने तथा अधिकांश स्थानों पर हल्की वर्षा होने एवं कहीं -कही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, हवा सामान्य गति से पूर्वी चलने की संभावना है।
Facebook Comments