कृषि प्रतिष्ठानों पर छापामार की कार्यवाही की गई

जिसके परिपालन मे निम्न टीम का गठन करते हुए छापामार की कारवाही की गई है-
उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी खलीलाबाद और जिला कृषि अधिकारी को तहसील खलीलाबाद क्षेत्र एव उप जिलाधिकारी मेहदावल और उप कृषि निदेशक को तहसील मेहदवाल क्षेत्र तथा उप जिलाधिकारी धनघटा और वरिष्ठ तकनीक सहायक ग्रुप A को तहसील धनघटा क्षेत्र सहित जनपद मे कुल 29 प्रतिष्ठानों मे छापामार की निम्न कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि डीएपी के 4 नमूने और एसएसपी के 6 नमूने भरे गए। किसान बीज भंडार नंदौर, किसान ट्रेडर्स हैसर बाजार, किसान बीज भंडार, नौआगांव को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
Facebook Comments