Monday 22nd of September 2025 07:33:07 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Jul 2024 5:01 PM |   242 views

224 चार पहिया वाहनों से निकलवाई गयी काली फिल्में, वसूला 1 लाख 12 हजार रूपये समन शुल्क

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अभियान के रूप में शहर में काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  श्रीमति सोनाली दुबे, के मार्ग निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कुमार शुक्ला, बैजनाथ प्रजापति एवं सगीता डामौर तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा  कार्यवाही कराते हुये 224 चार पहिया वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म निकलवाते हुये वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 1 लाख 12 हजार  रूपये समन शुल्क वसूला गया है । अधिकांशतः आपराधिक घटनाओं में डार्क काली फिल्म वाले वाहनों का उपयोग किया जाता है।

नियमानुसार फ्रंट एवं रीयर के शीशों पर 70 प्रतिशत एवं साईड के शीशों पर 50 प्रतिशत विजिबिलिटी होना चाहिये। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिको से अपील है कि, असुविधा एवं परेशानी से बचने के लिये अपने चार पहिया वाहन में लगी काली फिल्म स्वयं निकलवाते हुये यातायात नियमों का पालन करें।

 
 
Facebook Comments