उत्तराखंड में तेज बारिश ने ढाया कहर, चमोली में टूटा पहाड़
देहरादून- उत्तराखंड के चमोली, पाताल गंगा क्षेत्र में कल भारी भूस्खलन होने से जिले में हड़कंप मच गया है। पहाड़ टूटने का जो वीडियो सामने आया वह काफी डराने वाला है। जिसके चलते कुमाउं मंडल में भारी बारिश के बाद अब पांच जिलों में भारी बारिश यानि यलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश की चेतावनी के साथ पहाड़ पर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही। बारिश शुरू होने के बाद से अब तक उत्तराखंड में लगभग 1500 बार भूस्खलन हो चुका है।
गौरतलब है कि पहाड़ टूटने के बाद उसका मलबा सड़क तक आ पहुंचा। इसकी वजह से NH-7 नेशनल हाईवे -7 जोशीमठ -बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है। इस हाईवे के बंद होने से चार धाम यात्रा पर जाने वाले कुछ यात्रियों को भी मुसीबत का सामने करना पड़ सकता है। पहाड़ के टूटने से सड़क फिलहाल पूरी तरह बंद कर दी गई है।