योग सिर्फ शारीरिक सुख ही नहीं, मानसिक सुख भी देता है – सत्येंद्र

यह स्वस्थ जीवन जीने की एक कला और विज्ञान है। शारीरिक लाभों के अलावा, योग व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य व संतुलन को ठीक रखता है। योग किसी भी व्यक्ति को तनाव से निकलने में मदद करता है, जो शरीर और दिमाग पर विनाशकारी प्रभाव डालते हैं।
प्राचीन काल से लोगों में लाभ पहुंचाने वाला योग मौजूदा समय में लुप्त होने लगा था। परन्तु भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिनके प्रयास से आज सम्पूर्ण विश्व ने योग को मान्यता दी और आज सम्पूर्ण विश्व योग दिवस मना रहा है।
अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह जी ने कराया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक प्रमुख दीपेन्द्र सिंह, सुश्री शैल यादव व विद्यालय के योगाचार्य विजय श्रीवास्तव जी के कुशल मार्गदर्शन में योग दिवस कार्यक्रम शकुशल सम्पन्न हुआ।

Facebook Comments