मीटर रीडर्स की मनमानी से उपभोक्ता परेशान
देवरिया- मीटर रीडर्स की मनमानी के कारण बिजली उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | 15 जून 2024 को प्रात : 9 बजकर 30 मिनट पर परशुराम चौराहा के क्षेत्र में मीटर रीडर्स विद्या सागर कुशवाहा और प्रेम तिवारी घर – घर जाकर रीडिंग लेने लगे | कुछ लोगो ने जब पूछा की मार्च के बाद आज तक रीडिंग लेने क्यू नहीं आये ? तो जबाव मिला बड़ा क्षेत्र है इसलिए नहीं आ पाए |
निष्पक्ष प्रतिनिधि द्वारा जूनियर इंजीनियर से दूरभाष पर वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि यह तो गलत है यदि लिखित शिकायत होती है तो इनके खिलाफ कार्यवाही जरुर की जायेगी |
Facebook Comments