समर कैंप का आयोजन किया गया
देवरिया – पालिकाध्यक्ष अलका सिंह के निर्देशन में पालिका द्वारा संचालित टाउन हॉल स्थित शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूल व इंदिरा गांधी बालिका इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन अधिशासी अधिकार अंकिता शुक्ला ने आर्ट , क्राफ्ट व प्लास्टिक के बोतल से फूलदान एवं डस्टबिन बनाये जाने पर बच्चो का उत्साहवर्धन किया |
उन्होंने कहा कि समर कैंपो के आयोजन से बच्चो में अंतर्मुखी प्रतिभा का प्रकटीकरण होता है |जो उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है |
उक्त अवसर पर नलिनी सिंह , नीरज शुक्ल एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |
Facebook Comments