Saturday 27th of September 2025 04:52:49 AM

Breaking News
  • सोनम वांगचुक गिरफ्तार|
  • प्रियंका गांधी का NDA पर सीधा वार – महिला रोजगार योजना “वोट खरीदने का प्रयास |
  • तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का ऐलान किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 11 Jun 2024 6:24 PM |   264 views

गोण्डा 8 थानो के प्रभारियों समेत 11 का स्थानांतरण

गोंडा । पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को आठ थाना प्रभारियों समेत ग्यारह निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित कर दिया।

स्थानांतरित होने वाले थानेदारों में तरबगंज से समशेर बहादुर सिंह को हटाकर पुलिस लाइन, इटियाथोक सें विवेक त्रिवेदी को हटाकर जन शिकायत,दुर्गविजय सिंह को तरबगंज का प्रभार, प्रदीप कुमार शुक्ल को परसपुर से इटियाथोक, वेदप्रकाश शुक्ल को धानेपुर से कौड़िया का प्रभार,नरेंद्र राय को चुनाव सेल से उमरीबेगमगंज, कमलाकांत त्रिपाठी को जन शिकायत से खरगूपुर, सुनील सिंह को सर्विलांस सेल से धानेपुर, दिनेश सिंह को खरगूपुर से परसपुर,अंकुर वर्मा कौड़िया से जनसूचना, संजीव वर्मा को उमरीबेगमगंज से पुलिस लाइन भेजा गया है। कार्यालय सूत्रों के मुताबिक अभी और भी तबादले संभावित हैं।

Facebook Comments