Monday 15th of December 2025 09:18:38 PM

Breaking News
  • अमीर प्रदूषण फैलाते हैं गरीब मार झेलतेंहैं – दिल्ली की जहरीली हवा पर सुप्रीमकोर्ट की तल्ख टिप्पणी |
  • बिहार बीजेपी की कमान संजय सरावगी के हाथ |
  • जेन जी आन्दोलन के तीन महीने बाद ओली का शक्ति प्रदर्शन ,आयोजित की विशाल रैली |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 May 2024 5:03 PM |   290 views

जेसीबी मशीनों द्वारा खुलेआम चल रहा मिट्टी खनन का धंधा

गाजीपुर:-शादियाबाद,इन दिनों खूब जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है मिली जानकारी के मुताबिक़ शादियाबाद थाना क्षेत्र के अवदर गांव (चकमहताब ग्राम सभा) में सूत्रों की माने तो राजेंद्र यादव की जेसीबी मशीन द्वारा लगातार 10 दिन से अवैध रूप से मिट्टी खनन करके मिट्टी निकाली जा रही है। जिसका खामियाजा मौजूदा ग्रामवासी को झेलना पड़ रहा है इतना ही नहीं सड़को की हाल बेहाल हो गया है। लोगो को रास्ते से आना जाना भी दुस्वार जैसा हों गया है।

जेसीबी मालिक के पास मड लोडर मशीन भी है यानी एक तरफ जेसीबी मशीन और दूसरे तरफ मड लोडर मशीन से मिट्टी खनन किया जा रहा है सूत्रों की माने तो जैसे लगता है कि हर जगह इन लोगों का महीना चलता है।

जिला प्रशासन का सख़्त आदेश हैं कि अवैध खनन पर रोक लगाई जाए लेकिन कहा किसी को कोई फ़र्क पड़ता है। अब देखना होगा कि इस ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद शादियाबाद थाना द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही किया जाता है।

Facebook Comments